Ayodhya

दिल्ली में कई अवॉर्डों से सम्मानित किये गये डॉ. सुरेश लाल

 

अम्बेडकरनगर। जलालपुर तहसील के शिवपुर,गयासपुर के मूलनिवासी एवं राजकीय हाई स्कूल जहाँगीरगंज के प्रधानाचार्य डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव नई दिल्ली में 18 व 19 जनवरी में आयोजित सम्मान समारोहों में कुल चार अवॉर्डों से सम्मानित किये गये। एक ओर जहाँ 18 जनवरी को नेहरू प्लेस नई दिल्ली के इरोज होटल में आयोजित बिज्ज ऑप बिजिनेस अवार्ड्स समारोह के प्रथम चरण में फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री द्वारा डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव को ष्बेस्ट प्रिन्सिपल ऑफ द ईयर अवॉर्ड प्रदान किया गया, वहीं दूसरे चरण में इनकी कृति जीवन वीथिकाष्को अभिनेत्री ईशा देवल ने अवॉर्ड से सम्मानित किया,जबकि सम्मान समारोह के तीसरे चरण में अभिनेता आफताब शिवदासानी ने सुरेश लाल श्रीवास्तव को मोस्ट इनोवेटिव पोएट कम प्रिन्सिपल ऑफ द ईयर 2025 का अवॉर्ड प्रदान किया। अगले दिन 19 जनवरी रविवार को नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इण्डिया में नमो भारत के अन्तर्गत वोकल फॉर लोकल टैलेंट प्रोमोटर्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित राष्ट्र निर्माण में अग्रणी प्रेरणादायी व्यक्तित्व सम्मेलन व सम्मान समारोह में इन्हें प्रेरणादायी व्यक्तित्व अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड प्रदान करतीं हुईं राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष, सम्प्रति राजयसभा सदस्य रेखा शर्मा, हरियाणा समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्षा सुमित्रा कुमारी चौहान,टेलीविजन एक्ट्रेस विनीता मलिक एवं सोशल मीडिया ऑर्गेनाइजर भारतीय जनता पार्टी टीना वेटिका तथा संगठन के विपिन व पूनम ने सुरेश लाल श्रीवास्तव की उपलब्धियों की भूरि भूरि प्रशंसा की। मंच से सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए जब डॉ. सुरेश लाल श्रीवास्तव ने अपने विचार व्यक्त किये तब करतल ध्वनि से हॉल गूँज उठा। अपने शिक्षा सिद्धांत ष्?शिक्षा वही जो जीवन सजायेष्पर जब सुरेश लाल श्रीवास्तव ने विचार प्रस्तुत किया,तो उसकी खूब सराहना हुई। इन्हीं विचारों के सन्दर्भ में ये मीडिया से भी मुखातिब हुए। सुरेश लाल के कई अवॉर्डों से सम्मानित होने पर जिले के शिक्षा व साहित्य समाज से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है। इस मौके पर उत्तर प्रदेश,माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव रहीं नीना श्रीवास्तव, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में उप निदेशक रहे राम चेत, वर्तमान में उप शिक्षा निदेशक पद पर आसीन राजेन्द्र प्रताप, जिला विद्यालय निरीक्षक गिरीश कुमार सिंह, जिला समन्वयक जितेन्द्र कुमार पाण्डेय,प्रधानाचार्य, हरेन्द्र प्रताप यादव, विवेक पटेल, रण विजय कुमार,यदुनाथ प्रसाद यादव, शिवनाथ, प्रधानाचार्या सुमित्रा देवी, डॉ. तारा वर्मा, आशा वर्मा, प्रमिला यादव, अनुपमा उपाध्याय, विद्यावती एवं शिक्षक पारस नाथ पाल, मुकेश कुमार, राम जतन वर्मा, प्रदीप कुमार आदि ने खुशी का इजहार करते हुए हार्दिक बधाई दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!