दबंगों ने घर में बैठे व्यक्ति की जमकर पिटाई,पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

टांडा(अम्बेडकरनगर)मनबढ दबंगों ने घर में बैठे व्यक्ति की जमकर पिटाई की जिससे वह लहूलुहान हो गया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है, दिनेश वर्मा पुत्र झब्बर वर्मा निवासी रामडीह सराय ने थाना बसखारी में तहरीर देकर बताये कि आज शाम सात बजे मैं अपने घर के अन्दर बैठा था। इतने में मेरे विपक्षी सदानन्द वर्मा पुत्र झगरू वर्मा, प्रभात वर्मा पुत्र हरीराम, विपिन पुत्र रामानन्द, प्रिन्स पुत्र सुरेश निषाद ये लोग एकराय होकर माँ बहन को गद्दी भद्दी गालिया देते हुए लाठी, डन्डा, लात घूसा, मूका से मारने पीटने लगे।
मेरे हल्ला गुहार मचाने पर जब गाँव के लोग इक्टठा हो गये तो ऐ लोग जान से मारने की धमकी देते हुए और यह कहते हुए वहाँ से कि इस बार तो बच गये हो दुबारा तुम अपने जान से हाथ धो बैठोगे तब मेरी किसी प्रकार से जान बची जिस मारपीट के दौरान मेरी बहू, पत्नी एवं मां को डाक्टरी कराकर उचि कानूनी कार्यवाही करने की कृपा की जाऐं । तथा मेरे घर का प्रयोग वाला समान तोड़ दिये। मुझे न्याय दिलाने की जाये। पुलिस ने पीड़ित दिनेश की तहरीर पर विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है