Ayodhya

दबंग ने नाली निर्माण कार्य को रोका, शिकायत के बाद नहीं हुआ निस्तारण

 

अम्बेडकरनगर। लेखपाल के पैमाइश के बाद भी ग्राम सभा में हो रहे सार्वजनिक नाली निर्माण कार्य को गांव के एक दबंग व्यक्ति के द्वारा रोका जा रहा है। ग्राम प्रधान ने जिसकी शिकायत जिलाधिकारी को बीते 8 नवंबर को लिखित रूप से किया है लेकिन अभी भी समस्या जस की तस बनी हुई है। नाली निर्माण कार्य ठप पड़ा हुआ है। मामला अकबरपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा बहोरीकपुर का है। इस सार्वजनिक नाली के निर्माण कार्य हो जाने से लगभग गांव के आधी आबादी के पानी का निकासी हो जाता। वही जब प्रधान ने नाली निर्माण कार्य को शुरू कराया था तो ग्राम वासियों को पानी की की निकासी को लेकर खुशी जाहिर की थी की बरसात या किसी भी समय पानी निकासी के लिए अब कोई दिक्कत नहीं होगी लेकिन नाली कार्य को दबंग द्वारा प्रभावित किए जाने के बाद ग्रामीणों में उनके आस पर पानी फिरता नजर आ रहा है। उधर ग्रामीणों में आक्रोश भी व्याप्त है। जानकारी के अनुसार अकबरपुर ब्लाक के ग्रामसभा बहोरिकपुर में प्रधान द्वारा ग्रामसभा की नाली निर्माण कराई जा रही है, जिसमें पक्की सड़क के किनारे भूमिगत नाली द्वारा चौम्बर निर्माण कराया जा रहा है। जो ग्रामसभा की आबादी गाटा संख्या-308 पक्की सड़क के किनारे से होकर गाटा संख्या- 276 चकमार्ग से होकर छोटे तालाब बाहा के पास जाना है। जिसके निर्माण में गांव के दबंग प्रफूल्ल श्रीवास्तव पुत्र प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के द्वारा रोका जा रहा है। जिसे क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा मौका दिखाया जा चुका है उसके बाद भी दबंग द्वारा ग्रामसभा की नाली रोकी जा रही है, तथा ज फौजदारी पर आमादा है। उक्त भूमि आबादी से सटी प्रफुल्ल श्रीवास्तव के पिता प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की खतौनी गाटा संख्या- 275 से सटा चकमार्ग जो कि अमृत सरोवर बहोरिकपुर जाता है जिसमें प्रदीप कुमार श्रीवास्तव की खतौनी गाटा संख्या-265 से सटा गेट आमृत सरोवर का बना हुआ है। जिसे तीन माह पहले क्षेत्रीय लेखपाल राम चरन दूबे द्वारा नाप की गयी एवं प्रदीप कुमार श्रीवास्तव तथा उनके पुत्र प्रफुल्ल श्रीवास्तव के सामने अमृत सरोवर का रास्ता उन्हीं के कहने पर बनाया गया था। चार माह में अमृत सरोवर का गेट बनवाया गया है। तब प्रफुल्ल श्रीवास्तव को रास्ता व गेट से कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन नाली को लेकर फौजदारी पर आमादा है।

 

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!