तमंचे के साथ चोर को पकड़कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

अंबेडकरनगर। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के मैनुद्दीनपुर रुकुनुद्दीनपुर गांव में तमंचे के बल पर दो घरों में चोरो द्वारा लूटपाट का मामला प्रकाश में आया है। रात में जगे एक युवक के हल्ला-गुहार पर जुटे ग्रामीणों ने एक चोर को धान के खेत में पकड़ लिया और जमकर पिटाई के बाद पुलिस सौंप दिया। लुटेरे ने अवैध तमंचा खेत में फेंक दिया था जिसे बरामद कर लिया गया। कारतूस की तलाश की जा रही थी। सोमवार रात को सभी परिवार खाना खाकर सो रहे थे। गांव का युवक दिपांशु पुत्र लालता प्रसाद लघु शंका के लिए उठा तो देखा एक अज्ञात व्यक्ति उसके घर में ताक झांक कर रहा था। अज्ञात व्यक्ति को देख युवक चोर चोर कह गुहार मचा दिया और अज्ञात व्यक्ति के पीछे उसे पकड़ने के लिए दौड़ पड़ा। इस दौरान हल्ला-गुहार पर अन्य ग्रामीण जाग गए और लुटेरों को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े। लुटेरा धान के फसल के बीच कही छुप गया। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित करते हुए लुटेरे की तलाश शुरू कर दिया और उसे पकड़ लिया। उसके निशानदेही पर एक अवैध तमंचा बरामद किया गया।इस दौरान अन्य लुटेरे मौका पाकर भागने में सफल रहे। इसके पहले लुटेरों ने अवैध तमंचा के बल पर गुरु चरण के घर लुट कर चुके थे। इस दौरान 112 डायल और सम्मनपुर थाना की पुलिस पहुंच गई। पूछताछ में लुटेरा ने अपना नाम एहसान अली निवासी लखीमपुर खीरी बताया। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि लूटेरे से कड़ाई से पूछतांछ की जा रही है। क्षेत्र में पहले हुई चोरियों अथवा लुट के बारे में जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है।