Ayodhya

डीएम साहब! सड़क मरम्मत के नाम पर घोटाले में जुटे लोनिवि के ठेकेदार

  • डीएम साहब! सड़क मरम्मत के नाम पर घोटाले में जुटे लोनिवि के ठेकेदार

अंबेडकरनगर। डीएम साहब! एक नजर जरा इधर भी, प्रदेश सरकार जहां एक तरफ भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने का दावा कर रही है वहीं प्रदेश सरकार के पीडब्लूडी के अधिकारी व ठेकेदार सड़क मरम्मत के नाम पर धन लूटने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है।
ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय से महज कुछ ही दूरी टांडा रोड पर बुढ़ाईपुर मारुति एजेंसी के पास से तिघरा होते हुए जमुनीपुर जाने वाली पक्की सड़क पर पैचिंग का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग व ठेकेदार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।

अकबरपुर-टांडा रोड पर बुढ़ाईपुर मारुति एजेंसी के बगल से होकर जाने वाली पक्की सड़क तिघरा होते हुए जमुनीपुर बाजार को जाती है। जो पूरी तरह से छतिग्रस्त हो चुकी है। लेकिन उस सड़क पर पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदार द्वारा पैचिंग कार्य करने के नाम पर धन की जबरदस्त लूट की गई है। ग्रामीण वासियों के अनुसार लगभग 20 दिन पहले पैचिंग का कार्य हुआ है। वह भी बीच-बीच में कहीं पर लेपन कर दिया गया है दिखाने के लिए बाकी लेपन के बगल ही पूरी तरह से गिट्टी टूट कर उखड़ चुकी है जिसको देखने पर ऐसा लगता है कि विभाग धन को लूटने में कितना माहिर है।

सड़क से आने-जाने वाले लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग व ठेकेदार पर अंगुली उठाते हुए कहा कि यह सब के सब भ्रष्टाचार में लिप्त है तो काम कहां से सही होगा। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार का भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का दावा पूरी तरह से छलावा साबित हो रहा है। ग्रामीण वासियों के अनुसार इस सड़क से प्रतिदिन बहुत सारे लोग का जिला मुख्यालय पर आते जाते रहते है जो आये दिन चोटहिल होते है लेकिन भ्रष्टाचार के चलते सड़क बनाने के नाम पर ठेकेदार और पीडब्लूडी विभाग धन की बंदरबांट जबरदस्त तरीके से करके काम को इतिश्री कर दिया गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!