Ayodhya

ट्रक की टक्कर से कार छतिग्रस्त, मालिक ने दर्ज कराया मुकदमा

 

टांडा,अंबेडकरनगर। कार में ट्रक द्वारा टक्कर मार देने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन उसमें सवार सभी बाल-बाल बच गये कार मालिक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। राजकुमार पुत्र स्व. राम खेलावन निवासी ग्राम मजगवां, यरकी, थाना अहिरौली ने टांडा कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि मैं कार से आजमगढ़ बस्ती हाइवे से अकवरपुर की ओर आ रहा था। धर्म नगर फ्लाई ओवर से उतर कर अपने बायें चल रहा था कि पीछे से आ रहे ट्रक द्वारा लापरवाही पूर्वक ओवर टेक करते से दायें तरफ से कट मार दिया जिससे मेरी गाड़ी का दायें तरफ का पीछे का दरवाजा फट गया है। कार में मेरी पत्नी व दो वेटियां व एक डेढ साल का बच्चा था जो बाल-2 बच गये हैं। ट्रक को साइड में कराया गया। ड्राइवर द्वारा पहले झगड़ा किया गया और फिर जवरदस्ती गाड़ी लेकर भाग गया। प्रार्थी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है और प्रार्थी का काफी नुकसान हो गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!