ट्रक की चपेट में आकर पिकअप चालक घायल, डॉक्टरों ने ट्रामा सेन्टर रेफर किया
टांडा,अंबेडकरनगर। ट्रक की चपेट में आने से पिकअप चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे मेडिकल कालेज सद्दरपुर पहुंचाया गया जहा चिकित्सकों ने केजीएमयू रिफर कर दिया पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सुमन पत्नी अनोज कुमार निवासी पुन्थर ने कोतवाली तहरीर देकर बताया कि उसके पति मनोज कुमार जो ड्राईवरी का काम करते है। बीते दिनो टाण्डा से पिकअप गाड़ी चलाते हुए अपने घर वापस आ रहे थे कि बसखारी रोड हाइवे पर रामपुर कला मौर्यनगर मोड़ के पास अपनी पिकअप गाड़ी रोककर बाथरूम करने जा रहे थे कि टाण्डा की तरफ से आ रही ट्रक गाड़ी जिसका नम्बर-यूपी-78-एचटी-1118 के चालक ने लापरवाही व तेजी से गाड़ी चलाते हुए आवेरटेक किया जिससे उसके पति ट्रक की चपेट में आ गये और गम्भीर रूप से घायल हो गये स्थानीय लोगो ने एम्बुलेंस बुलवाकर मेरे पति को घायल अवस्था में महामाया राजकीय मेडिकल कलेज सद्दरपुर भेजवाया जहां से उनको चिकित्सको ने लखनऊ केजीएमयू ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया। मेरे पति का अभी भी इलाज चल रहा है। पीड़ित की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।