Ayodhya

टीका लगने से दुधमुही बच्ची की मौत प्रकरण में डीएम ने दिया आदेश

  • टीका लगने से दुधमुही बच्ची की मौत प्रकरण में डीएम ने दिया आदेश

जलालपुर,अंबेडकरनगर। टीका लगाने के बाद दुधमुही बच्ची की हुई मौत के मामले में जिलाधिकारी ने पुलिस की रिपोर्ट पर शव को निकाल पोस्टमार्टम का आदेश दिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भियांव अंतगर्त खानपुर हुसैनाबाद गांव में जीवन रक्षक टीका लगने के बाद मासूम बच्ची की मौत मामलें में दूधमुही बच्ची का कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम होगा।

इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित को पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि गांव स्थित पंचायत भवन पर बीते 8 मई बुधवार को स्थानीय एएनएम ने कई बच्चों को जीवन रक्षक टीका लगाया था। ग्रामीणों का आरोप है कि टीका लगने के कुछ ही देर बाद चार बच्चों की हालत बिगड़ गई।

जिसमें 6 माह 7 दिन की मासूम सुनैना पुत्री चंदन की उसी दिन मृत्यु हो गयी थी। जब कि अहान पुत्र शिवकुमार को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। इसके अलावा अभेन्द्र पुत्र संतोष कुमार व एक अन्य बच्चे की भी तबीयत बिगड़ गयी थी। पीड़ित परिवार ने थाना कटका में सम्बंधित एएनएम और आशा के विरुद्ध गम्भीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग किया था।

इस सम्बंध में कटका पुलिस ने स्वास्थ्य अधिकारियों को अवगत कराते हूए छानबीन शुरू कर दी थी। जिस क्रम में एसओ यादवेन्द्र सोनकर ने बताया कि जिलाधिकारी ने प्रकरण में बच्ची का पोस्टमार्टम कराने का आदेश दिया है। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शनिवार को कब्र से निकाल कर बच्ची का पोस्टमार्टम किया कराया जायेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!