Ayodhya

टाण्डा : विधानसभा प्रत्याशी मेराजुद्दीन के नेतृत्व में कांग्रेसियो ने निकाली आजादी गौरव यात्रा

टाण्डा (अम्बेडकर नगर) आजादी गौरव यात्रा कांग्रेसियो ने निकाली बताते चले कि अम्बेडकर नगर के टाण्डा विधानसभा प्रत्याशी मेराजुद्दीन किछौछा के नेतृत्व मेंआजादी गौरव यात्रा निकाली गई आजादी गौरव यात्रा की सूचना पूर्व Nsuiके जिलाध्यक्ष मो0 जीशान ने दी जीशान ने बताया कि आजादी गौरव यात्रा निकली जाएगी ये यात्रा स्टेट बैंक टाण्डा से निकलकर जुबैर चौराहा होते हुए सालारगढ़ पर समापन किया समापन के दौरान पूर्व प्रत्याशी मेराजुद्दीन किछौछवी ,जिलाध्यक्ष अमित वर्मा, गुलाम रसूल उर्फ छोटू,बबलू मिश्रा, कुलदीप ,जोखन सिंह,फिरोज अहमद किछौछवी,कप्तान सिंह,संजय तिवारी,आदि सहित कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले मेंपुलिस ने किया गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज,

टाडा (अम्बेडकरनगर) . प्राप्त जानकारी के अनुसार लक्ष्मी गुप्ता निवासी देवरिया की रहने स्थाई ,जो लगभग 5 वर्षो से दरगाह नई बस्ती में किराए का कमरा लेकर सा परिवार रहता हुं एक लड़का मेरे परिवार के नम्बर पर फोन करता था जो मेरी नाबालिक लडकी गुडिया उर्फ खुशी कुमारी गुप्ता से बात करता था। जब मुझे जानकारी तो उस नम्बर की ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। फिर वह लडका दुसरा नम्बर से चोरी छुपे बात करने लगा। दिनांक 16.07.22 को उस लड़के ने मेरी लडकी को बहला फुसला कर समय करीब 06.00 शाम को अपने साथ लेकर चला गया है। अभी तक अपने घर तथा रिस्तेदारी में तलाश करता रहा न मिलने पर लक्ष्मी गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज की कार्यवाही शुर कर दिया है

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!