जैनी केमिकल प्रतिनिधियों संग जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
-
जैनी केमिकल प्रतिनिधियों संग जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में एमएलसी डॉ. हरिओम पांडेय की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में जैनी केमिकल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जैनी केमिकल के प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें जनपद से 50 एकड़ जमीन नदी के किनारे लीज पर चाहिए। यहां पर उनके द्वारा कृषि क्षेत्र के वेस्ट मैटेरियल यथा गन्ना की खोई,धान की भूसी, पराली सहित अन्य वेस्ट मैटेरियल द्वारा ग्रीन मेथेनॉल व बिजली का उत्पादन किया जाएगा। लगभग वर्ष भर में 20 लाख टन कृषि क्षेत्र के वेस्ट मैटेरियल की आवश्यकता होगी। इसके माध्यम से जहां एक तरफ हमें विदेशी पेट्रोल खरीद के निर्भरता में कमी आएगी वहीं दूसरी तरफ कृषि वेस्ट मैटेरियल पराली आदि जलाने से प्रदूषण का भी बचाव होगा साथ ही वेस्ट मैटेरियल के बिक्री से किसानों को आय प्राप्त होगी। इस प्रकार बायो फ्यूल के उपयोग से वायु प्रदूषण में कमी आएगी। इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष को मिलाकर जनपद के एक लाख से अधिक लोगों को आर्थिक रूप से लाभ होगा। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।