Ayodhya

जुआ के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा, गिरफ्तार 3 को किया चालान

 

टांडा,अंबेडकरनगर। पुलिस ने लीची की बगिया में छापा मार कर जुआ खेलते समय 3 लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। टांडा कोतवाली के उप निरीक्षक अरुण कुमार मय हमराह उमाकान्त यादव, कांस्टेबल प्रवीण यादव व चालक कांस्टेबल सुमित चौधरी गश्त पर थे इसी बीच मुखबिर की सूचना पर सक्रवाल पूर्व में स्थित लीची के बगिया में छापा मार कर जुआ खेल रहे 3 व्यक्तियों को मौके पर पकड़ लिए तथा कुछ व्यक्ति बाग से भागने में सफल रहे। पकड़े गये तीनों व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम मो. फास्क पुत्र स्व. मुस्ताक अहमद उम करीब 25 वर्ष निवासी छज्जापुर राजघाट ,दूसरे व्यक्ति मो. आलम पुत्र ताज मोहम्मद उम्र 27 वर्ष निवासी मीरानपुरा तथा तीसरे ने अपना नाम दिलशाद अहमद पुत्र मो. ताहीर निवासी मौरानपुरा बताया पुलिस ने पकड़े गए तीनों व्यक्तियों के विरुद्ध जुवा अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!