जिले का उत्पाद भारतीयों के साथ विदेशियों को भी खूब भाया
-
जिले का उत्पाद भारतीयों के साथ विदेशियों को भी खूब भाया
अम्बेडकरनगर। यूपी इन्टरनेश्नल ट्रेड शो इण्डिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में 21 से 25 सितम्बर तक चलाया गया। इस शो में प्रदेश सरकार ने एक जिला उत्पाद एक को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न जनपदों के शिल्पकारों को स्थान दिया है। इस दौरान जिले से आये कासिम जो कपड़े का कारोबार करते है। उन्होनें इस जिले की उत्पाद को प्रदर्शित किया जिसे देखने के लिए देश-विदेश के लोगों ने अपनी रूचि दिखायी है।
कासिम अंसारी ने बताया कि पहली बार जिले से आकर इतने बड़े मेले में अपने को प्रदर्शित करने का मौका मिला है। उन्होनें कहा कि जहां प्रदेश सरकार हर जनपद में अन्तरराष्ट्रीय बाजार में पहुंच बनाने के लिए प्रयासरत है। एक छोटे जिले के उत्पाद को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने का अवसर मिला है उसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई देता हूं। बताया कि हमारे उत्पाद को ब्राजील,इग्लैण्ड,जर्मनी के खरीददार हमारे पास आये इससे बड़ी हमारी क्या उपलब्धी हो सकती है। प्रदेश सरकार के सहयोग से हम अपने उत्पाद को अन्तरराष्ट्रीय बाजार में ले जाने को सफल हुए है।