Ayodhya

जिला कारागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कल

 

अम्बेडकरनगर। जिला कारागार में बन्दियों को विभिन्न कानूनों, धाराओं के अंतर्गत रिहाई के बारे में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में तथा भारत सरकार के नये कानूनों के विषय में जागरूक किये जाने हेतु विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया एवं अपर जिला जज सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर में उपस्थित बन्दियों को उनके कानूनी अधिकारों, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कारागार में निरूद्ध बन्दियों के हितार्थ चलायी जाने वाली योजनाओं एवं नये कानूनों के विषय में विस्तार पूवर्क जानकारी दी गई अपर जिला जज सचिव द्वारा बताया गया कि निःशुल्क विधिक सहायता एवं निःशुल्क अधिवक्ता का अधिकार प्रत्येक बन्दी को है एवं वे इस सम्बन्ध में अपना प्रार्थना पत्र जिला कारागार में नियुक्त पीएलवी से तैयार करवाते हुये तथा जेल अधीक्षक के माध्यम से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेषित करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के क्रम में राम सुलीन सिंह, न्यायाधीश अध्यक्ष शनिवार को जनपद न्यायालय में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु एडीआर भवन जनपद न्यायालय में मोहन कुमार, विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो अधिनियम नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में एवं भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज सचिव, की उपस्थिति में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद के कृषि विभाग, जिला पूर्ति विभाग, जिला कृषि विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, गन्ना विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, श्रम विभाग एवं वन विभाग के प्री-लिटिगेशन वादों प्रकरणों को नियत कर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित करवाने हेतु जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादकारी भी लाभान्वित हो सके। सभी उपस्थित अधिकारियों द्वारा निर्देशानुसार कार्य करने एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!