*जानलेवा हमला समेत गंभीर अपराध के 5 अभियुक्त गिरफ्तार*
![](https://www.hindmorcha.in/wp-content/uploads/2023/12/logo.jpg)
-
*जानलेवा हमला समेत गंभीर अपराध के 5 अभियुक्त गिरफ्तार*
जलालपुर,अंबेडकरनगर। प्राणघातक हमले समेत विभिन्न धाराओं में वांछित चल रहे अभियुक्तों को जैतपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रकरण जैतपुर थाना क्षेत्र का है जहां बीते 19 मई को आशापार निवासिनी सीमा विश्वकर्मा ने पुलिस से शिकायत किया था कि उसका पुत्र सुमित विश्वकर्मा और भाई निमेष विश्वकर्मा बंदीपुर बाजार से कोचिंग पढ़कर वापस आ रहे था जैसे ही वह बंदीपुर के पूर्व स्थिति भट्टे के समीप पहुंचा तो पुरानी रंजिश को लेकर अपने दस बारह साथियों के साथ विपक्षी शाहबाज पुत्र इसरार निवासी मुंडेहरा हॉकी और लोहे के राड से जान से करने के नियत से हमला कर दिया जिससे दोनों बच्चों के सर और शरीर में गंभीर चोटें आई थीं।
मारपीट के दौरान उनके मोबाइल फोन भी तोड़़ दिए गये थे। उक्त प्रकरण में पुलिस ने शाहबाज समेत अज्ञात के विरुद्ध प्राण घातक हमले समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था तथा 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
बाकी फरार चल रहे अभियुक्तों को की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे। इसके क्रम में मुखबिर की सूचना पर शेष अभियुक्तों को रन्नू गंज पुलिया के पास से उपनिरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र, कांस्टेबल हरि श्याम सरोज, मोहित चौरसिया द्वारा गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान दीपक निषाद, गौतम निषाद, निवासी मुंडेहरा थाना कटका के रूप में की गयी। पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय के सम्मुख भेज दिया गया है।