Ayodhya

जहर खाकर जीवन लीला समाप्त करने वाले प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस ने बचाई जान

 

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। प्रेम प्रसंग में जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने वाले प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस ने समय से अस्पताल पहुंचाकर उनका जीवन बचा लिया। घटना जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार रात को घटित हुई। कोतवाली क्षेत्र के सेमरा मैनपुर गांव से 112 डायल को सूचना मिली कि प्रेमी प्रेमिका जहर खाकर गांव के बाहर तड़फ रहे है। जहर खाने की सूचना मिलते ही 112 डायल पुलीस मौके पर पहुंची और प्रेमी प्रेमिका को गंभीर हालत में नगपुर अस्पताल ले गई। जहां इलाज के बाद दोनों खतरे से बाहर हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद के कप्तानगंज थाना के जहरा पिपरी निवासी विशाल कन्नोजिया ने सेमरा मैनपुर निवासिनी एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के प्रेम में परिवारीजन अड़चन बने हुए थे।दोनों के मिलन में अड़चन के वजह से दोनों परेशान रहते थे। सोमवार शाम को प्रेमी आजमगढ़ जनपद से प्रेमिका के गांव आया जहां गांव से बाहर युवती को बुलाकर मुलाकात किया।दोनों ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए जहर खा लिया और वहीं तड़पने लगे।किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने समय से दोनों को अस्पताल पहुंचा जिससे दोनों की जान बच गई। अधीक्षक डॉ जय प्रकाश ने बताया कि समय से इलाज के वजह से प्रेमी प्रेमिका की जान बच गई। दोनों को डिस्चार्ज कर दिया गया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि प्रेमिका प्रेमी की जहर खाने की सूचना पर तत्काल हम लोग पहुंचे और समय से अस्पताल पहुंचाकर इलाज शुरू किया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!