Ayodhya

जलालपुर नवागत कोतवाल की अपराध पर अंकुश लगाने का दावा

  • जलालपुर नवागत कोतवाल की अपराध पर अंकुश लगाने का दावा

जलालपुर, अम्बेडकरनगर। नवागत कोतवाल दर्शन यादव ने जलालपुर कोतवाली का पदभार ग्रहण किया। नवागत कोतवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाना व कानून व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के साथ अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाना ही प्रथम उद्देश्य है पदभार ग्रहण के बाद थाने के सभी पुलिसकर्मियों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया। उसके बाद उन्होंने थाने का जायजा लिया।

नवागत कोतवाल ने थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पद स्थापित पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ बैठक कर विचार विमर्श कर कई जरूरी दिशा निर्देश दिया। इस दौरान कोतवाल दर्शन यादव ने क्षेत्र में चुनौती पूर्ण मामलों की पत्रकार व अन्य अधिनस्थ स्टाफ से जानकारी लिया। कोतवाल दर्शन यादव ने मीडिया के माध्यम से लोगों से कहा कि यदि किसी भी नागरिक को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो सीधे आकर हमसे संपर्क करें। आस-पास किसी भी बिचौलिए के झांसे में न आए। सहायता हेतु कोतवाली में आए हुए पीड़ितों का कानूनी तौर पर पूर्ण सहयोग किया जाएगा। कोतवाली क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था को बनाये रखना हमारी प्राथमिकता रहेगी। इस अवसर पर मौजूद पुलिसकर्मियों एवं थाना स्टाफ ने निवर्तमान कोतवाल जयप्रकाश सिंह को भावभीनी विदाई देते हुए नए कार्य क्षेत्र हेतु शुभकामनाएं दी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!