Ayodhya

जमीनी विवाद में हुई मारपीट प्रकरण में 4 के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

 

अंबेडकरनगर। जमीनी विवाद में हुई मारपीट में अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने चार आरोपियों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अकबरपुर कोतवाली के नासिरपुर गांव निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र राम लखन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 15 दिसंबर की सुबह 8ः30 बजे अभय, अजीत आनंद पुत्रगण अशोक कुमार निवासी निबियहवा पोखरा गैस एजेंसी के पास जमीनी विवाद को लेकर लाठी डंडा और लातघुसो से मारने लगे जिससे प्रार्थी का सिर फट गया। इसी दौरान वहां मौजूद अशोक पुत्र अज्ञात सरिया और रॉड से मारने लगा। मारपीट में पुत्र बाल कुमार और भतीजे शिवम को गंभीर चोटे आई। सूचना पर जब तक 112 डायल पुलिस पहुंचती उक्त सभी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने अभय अजीत आनंद और अशोक के विरुद्ध मारपीट समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!