Ayodhya

जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने की दूसरे पक्ष की घर मे घुस कर की पिटाई

टाडा (अम्बेडकरनगर) जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने की दूसरे पक्ष की घर मे घुस कर पिटाई, पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया ग्यारा लोगों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत,

पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थी देवानन्द पुत्र मगई निवासी ग्राम बेलापरसा थाना बसखारी निवासी है प्रार्थी गाटा 1366ग का संक्रमणीय भूमिधर है जिस पर लगभग 40 वर्षो से कब्जा है प्रार्थी अपनी भूमि पर निर्माण कर रहा था,बीते दिनों शाम करीब 3 बजे विपक्षीगण संग्राम पुत्र बखेडू जलान्धर पुत्र संग्राम रामचन्द्र पुत्र रामकुमार राजाराम ताडमाली पुत्र झगरु इन्द्रेश पुत्र हितई राम अजय पुत्र दिनेश केशवराम पुत्र बखेडू कोकिला पत्नी संग्राम सबनम पत्नी प्रदीप शारदा देवी पत्नी रामचन्दर रीता देवी पत्नी दिनेश समस्त निवासी बैलापरसा थाना बसखारी,एकजुट होकर लाठी डंडा लेकर पुरानी रंजीश के कारण प्रार्थी को मारने लगे.

प्रार्थी अपनी जान बचाकर घर के अन्दर भागा तो विपक्षीगण घर में घुसकर मारने लगे तथा घर के अन्दर का सारा समान तोड़ फोड़ डाला तथा मेरे आंख व पूरे शरीर में तथा मेरे परिवार वालों काफी चोटे आयी बीच बचाव हेतु मेरे घर वाले मौके पर आये विपक्षगण उपरोक्त सभी रुबी, नीलम, पूजा मीना देवी, बासमती को भी घर में घुसकर काफी मारा पीटा तथा गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दिया,पीडित की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा पंजीकृत.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!