Ayodhya

जमीन अवैध कब्जा के विरोध पर दबंगों ने युवक को पीटा, आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू

 

जलालपुर, अंबेडकरनगर। दबंगई के बल पर जबरन जमीन कब्जा करने का विरोध करना एक युवक को भरी पड़ गया। दबंगों ने लाठी डंडा और धारदार हथियार से युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। घटना कोतवाली क्षेत्र जीवत खुरमुल्लीपुर का है। मृतका की पत्नी रीना विश्वकर्मा ने बताया कि मेरे पति राजाभोज विश्वकर्मा और वीरेंद्र पाठक के बीच जमीनी विवाद था जिसका मुकदमा जनपद न्यायालय में विचाराधीन है। बीते सोमवार को मुकदमे की पैरवी कर शाम को घर पहुंचे पति से वीरेंद्र पाठक द्वारा मुकदमे की पैरवी करने पर जान से मारने की भी धमकी दी थी। उसी के कुछ देर बाद वीरेंद्र पाठक द्वारा दबंगई करते हुए मेरे जमीन में बने टीन शेड में बंधी भैंस को खोलते हुए कहा यह जमीन हमारी है यहां भैंस नहीं बांधना है। पति द्वारा विरोध करने पर वीरेंद्र पाठक पुत्र सूबेदार पाठक, नाटे पाठक पुत्र सूबेदार पाठक, नंदे पाठक पुत्र कप्पू पाठक, निरहू पाठक पुत्र नंदे पाठक घुरहू पाठक सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने हथियार से लैस होकर मेरे पति और मेरे देवर को बुरी तरह से मारा पीटा। गंभीर रूप से लगी चोटों के कारण मेरे पति की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे डायल 112 और कोतवाली पुलिसकर्मी शव को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र नगपुर ले गये जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इस संबंध में जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के पत्नी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर घटना में शामिल एक अभियुक्त वीरेंद्र पाठक को हिरासत में ले लिया गया है तथा घटना में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्दी गिरफ्तार कर ठोस कार्यवाही की जाएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!