Ayodhya

छेड़खानी की शिकार पीड़िता की तहरीर पर युवक के विरुद्ध अभियोग दर्ज

 

अंबेडकरनगर।घर में खाना बना रही किशोरी से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िता की माता की तहरीर युवक के विरुद्ध छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया। मामला जलालपुर कोतवाली के एक गांव का है। प्राप्त जानकारी से कोतवाली के एक गांव की किशोरी मंगलवार की सुबह घर में खाना बना रही थी।घर के सदस्य खेती बाड़ी का काम करने गए हुए थे।इसी दौरान रेवई गांव का युवक शौरभ पुत्र अच्छेलाल साइकिल से पहुंचा और घर के आसपास किसी परिवार को नहीं देख घर में घुस गया और खाना बना रही किशोरी से छेड़खानी करने लगा।किशोरी के गुहार पर माता पहुंच गई और युवक को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस आरोपी युवक को थाना लाई और तहरीर के आधार पर युवक के विरुद्ध छेड़खानी आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को शांति भंग में चालान कर दिया गया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!