Ayodhya

चाकू के साथ पकड़े आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

 

टांडा,अंबेडकरनगर। पुलिस ने चाकू के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय चलान कर दिया। अकरम पुत्र स्व. मो. अजीज निवासी मीरानपुरा को एक अदद चाकू साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके विरूद्ध मुअसं. 43/25 धारा-131/352/351(3) बीएनएस व 4/25 ए-एक्ट कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है। कोतवाल दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि पूछतांछ में अभियुक्त मो. अकरम पुत्र स्व. मो. अजीज निवासी मोहल्ला मीरानपुरा नशे का आदी है। 8 फरवरी को मो. रमजान को चाकू मार दिया था जिससे वह घायल हो गया था जिसका इलाज अभी चल रहा है। सुबह करीब 8.30 बजे मो. अकरम चाकू लेकर आया और गालियां देते हुए कहने लगा कि उस दिन तो रमजान को मारा हूँ आज घर भर को काट डालूंगा और चाकू लेकर मो. नसीम को दौड़ा लिया। मो. नसीम के गोहार करने पर आस-पास के लोग मो. अकरम को पकड़कर चाकू को छीन लिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!