Ayodhya
घात लगाये दबंगो ने युवक को रास्ते में जमकर पीटा
टांडा,अंबेडकरनगर। घात लगाये बैठे दबंग ने रास्ते में रोकर युवक की जमकर पिटाई की पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्रदीप कुमार पियारेपुर ने कोतवाली टाण्डा में तहरीर देकर बताया है कि बीते दिनों वह दिन में टाण्डा से अपने घर पियारेपुर जा रहा था और बिन्दे श्रीवास्तव की दुकान के पास पहुंचा था तभी घात लगाकर बैठे विपक्षी बब्लू पुत्र अब्दुल अहद निवासी पियारेपुर ने अचानक रोका और लाठी डण्डे लात घूसों से मारा और भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया पीड़ित प्रदीप कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।