घात लगाए दबंगों ने युवक को पीटकर किया अधमरा, अभियोग पंजीकृत

घात लगाए दबंगों ने युवक को पीटकर किया अधमरा, अभियोग पंजीकृत
टाडा अम्बेडकरनगर | घर से दुकान पर सामान लेने जा रहे युवक की घात लगाये दबंगो ने की जमकर पिटाई, जिससे वह लहुलुहान हो गया।पीडित की तहरीर पर मामला दर्ज हो चुका है।
पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की करन कुमार पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम पूरा खरगदास थाना कोतवाली टाण्डा निवासी है। बीते दिनों लगभग 3. बजे सायं को प्रार्थी अपने घर से आमलपुर धनौरा के सालिकराम वर्मा के किराना की दूकान पर सामान लेने जा रहा था उसी समय विपक्षीगण रामरतन पुत्र स्व0 फिरतू व पूजा पत्नी रामरतन व प्रेमलता पत्नी स्व0 फिरतू निवासीगण पूरा खरगदास थाना कोतवाली टाण्डा जो पहले से ही अपने हाथ में लाठी डण्डा लेकर घात लगाकर रास्ते में बैठे थे प्रार्थी को रास्ते में रोक कर एकाएक भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए राम रतन ने प्रार्थी को पटक दिया और पूजा व प्रेमलता लाठी डण्डे से मारापीटा जिससे प्रार्थी का काफी चोटे आयी है। विपक्षीगण प्रार्थी को पुनः जान से मार डालने की धमकी दे रहे है। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।