Ayodhya

घर में घुसकर महिला को अपमानित करने वाले दबंग पर कार्यवाही

 

अंबेडकरनगर। घर में घुसकर महिला को अपमानित करने वाले दबंग आरोपी के विरुद्ध अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने मारपीट समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। अकबरपुर कोतवाली के सांगापुर भगवानपुर निवासिनी संगीता पत्नी त्रिवेणी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि एक मार्च की सुबह वह घर के बाहर बैठी हुई थी और बहू रसोई में चाय बना रही थी। इसी दौरान अमरई गांव निवासी दबंग आकाश सिंह पुत्र अज्ञात पहुंचा और घर में घुसने का प्रयास करने लगा। जब इसे मना किया गया तो वह लात घुसो से पिटाई कर भद्दी भद्दी गाली गलौज देने लगा। इस दौरान 112 डायल पर फोन कर दिया। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। पुलिस आने से पहले उक्त अपराधी किस्म का व्यक्ति आकाश जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। महिला संगीता ने इसकी सूचना कोतवाली अकबरपुर को दी। पुलिस ने आरोपी आकाश के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!