घर में घुसकर जेवरात समेत लाखों की चोरी का अभियोग पंजीकृत

-
घर में घुसकर जेवरात समेत लाखों की चोरी का अभियोग पंजीकृत
टांडा,अम्बेडकरनगर। बीते दिनो रात्रि में घर में घुसकर सोने व चांदी के जेवरात तथा नगदी चोरी करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर लिया है। सुरेन्द्र कुमार सिंह पुत्र स्व. विक्रमा सिंह निवासी जनार्दनपुर ने कोतवाली टाण्डा में तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री का विवाह एक सप्ताह पूर्वथा । शादी में प्रार्थी के घर नात रिश्तेदार के यहाँ से काफी औरते आयी थी। रात्रि में जगने के कारण सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। 25-26 अप्रैल की रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा प्रार्थी के घर में पीछे से घूसकर बहु जूली सिंह के कमरे में रखे सोने, चांदी के जेवरात व करीब एक लाख दस हजार नगद चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी ने चोरी के सम्बन्ध में जानकारी होने पर 100 नम्बर डायल किया जिसपर 100 नम्बर डायल पुलिस मौके पर आयी और जाँच पड़ताल कर प्रार्थी को थाने पर बुलाया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।