घर में अकेली युवती का मुंह दबाकर नौकर ने की अश्लील हरकत, अभियोग पंजीकृत

अंबेडकरनगर। घर में अकेली युवती को देखकर नौकर ने मुंह दबाकर अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। मौसी के अचानक पहुंचने से नौकर पिछले दरवाजे से भाग गया। युवती की आपबीती सुन जब मौसा-मौसी नौकर की परिजनों से उलाहना देने गए तो उन लोगों ने जाति सूचक गाली गलौज देकर मारपीट की। पुलिस युवती की तहरीर पर तीन के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट छेड़खानी मारपीट आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। प्रकरण आलापुर थाना के एक गांव का है। युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि वह अपने मौसा के घर रहकर बीएससी की पढ़ाई करती है तथा जाति की अनुसूचित है। मौसा बेकरी की दुकान खोले है। दुकान पर गाजीपुर जनपद के जंगीपुर थाना के ब्रह्मधाम निवासी अर्जुन पुत्र मेवालाल बतौर नौकर काम करता है। अर्जुन पहले से हमारे ऊपर बुरी नियत रखता है तथा हमेशा बातचीत का प्रयास करता है। बीते 8 मार्च को जब मौसा और मौसी दुकान पर थे। इसी दौरान अर्जुन घर पहुंचा और पीछे से मुझे दबोच कर अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया। उसने एक हाथ से मेरा मुंह दबा लिया। हम उसके चंगुल से छूटने का प्रयास करने लगे।इसी बीच मेरी मौसी आ गई और नौकर अर्जुन पीछे के रास्ते भाग गया। मैंने पूरी घटना मौसी को बताई । जब मौसा और मौसी अर्जुन के घर उलाहना देने पहुंचे तो अर्जुन के घर वाले ने जाति सूचक गाली गलौज देते हुए मारपीट की। पुलिस ने युवती की तहरीर पर अर्जुन और उसके माता-पिता के विरुद्ध एससी एसटी मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल आलापुर राकेश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।