Ayodhya

घर में अकेली पाकर महिला और परिजनों की पिटाई करने वाले मनीष, अनिल व सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  • घर में अकेली पाकर महिला और परिजनों की पिटाई करने वाले मनीष, अनिल,व सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज

टाडा,अम्बेडकरनगर | घर में अकेली पाकर पड़ोसियों ने एक महिला और उसके परिजनो को जमकर पीटा। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीनो पड़ोसियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है । निशा पत्नी सोनू बाबू निवासी मोहल्ला नेहरूनगर ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बीते दिनों प्रार्थिनी अपने घर पर अकेली थी, विपक्षी मनीष, अनिल, सुनील पुत्रगण सुरेश कन्नौजिया निवासी मोहल्ला उपरोक्त जो कि पड़ोसी है, प्रार्थिनी व उसके परिवार से रंजिश रखते हैं, यह जानकर की प्रार्थिनी के पति घर पर नहीं है उसे उसके परिवार को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे।

जब प्रार्थिनी ने मना किया तो विपक्षीगण गोलबंद होकर प्रार्थिनी के घर में घुस आये और प्रार्थिनों को लात घूसे और डंडे से बुरी तरह मारा-पीटा। जिससे उसे को जाहिराना व अंदरूनी चोटे आई है। हल्ला-गुहार लगाने पर अगल बगल के लोग इकट्ठा हो गये। विपक्षीगण धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मनीष ,अनिल और सुनील के विरुद्ध विभिन्न धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!