Ayodhya

घने कोहरे की आड़ में रोहिन नदी में हो रहा बालू खनन.

  • घने कोहरे की आड़ में रोहिन नदी में हो रहा बालू खनन.
  • जिम्मेदारों की चुप्पी से राजस्व की हो रही क्षति

हिन्दमोर्चा न्यूज़ महराजगंज/लक्ष्मीपुर.

महराजगंज: पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के रोहिन नदी का मधवापुर घाट बालू के अवैध खनन का सेफ जोन बन गया है। प्रशासनिक अमले की चुप्पी से कोहरे के धुंध में सुबह-शाम खूब खनन हो रहा है। इससे जहां प्रतिदिन दर्जनों ट्राली अवैध खनन के बालू को बेचकर खनन के धंधे से जुड़े लोग मालामाल हो रहे हैं। वहीं भारी पैमाने पर सरकारी खजाने के राजस्व की भी क्षति हो रही है। नाम ना छापने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों की शिकायत पर भी प्रशासन के जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं। सरकारी खजाने के राजस्व की भी क्षति हो रही है।

सहमें हुए हैं ग्रामीण:

अवैध खनन के इस खेल में कहीं नदी का रुख न बदल जाए। इसको लेकर ग्रामीण सहमें हुए हैं।

हिन्दमोर्चा टीम महराजगंज.

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!