Ayodhya

गोबिन्द साहब मेला व्यवस्था की जिलाधिकारी ने लिया जायजा और दिये निर्देश

  • गोबिन्द साहब मेला व्यवस्था की जिलाधिकारी ने लिया जायजा और दिये निर्देश

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा की उपस्थिति में इस बार तहसील आलापुर अंतर्गत मेला अहिरौली बाबा गोविन्द साहब (गोविन्द दशमीं पर्व) मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु तैयारी बैठक आयोजित किया गया।

अवगत कराना है कि मेला अहिरौली बाबा गोविन्द साहब 22 दिसम्बर को पड़ रहा है, जो लगभग एक सप्ताह पूर्व से प्रारम्भ होकर 20-25 दिन बाद तक अनवरत चलता रहता है। उक्त मेले की सम्पूर्ण व्यवस्था मठ अहिरौली गोविन्द साहब एवं जिला पंचायत द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में की जाती है। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित न्यास परिषद बाबा गोविंद साहब के अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारी से मेले में दूर दराज से आए दुकानदारों,मेलार्थियों व दर्शनार्थियों के लिए आवश्यक जनसुविधाओं की तैयारी के बारे में जानकारी लिया गया।

बैठक के दौरान न्यास के अध्यक्ष तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अवगत कराया गया कि मेले के अपने-अपने परिक्षेत्र की सफाई, रंगाई व पुताई की व्यवस्था लगभग पूर्ण कर ली गई है अवशेष कार्य दो से तीन दिवस में पूर्ण कर लिया जाएगा। बैठक के दौरान डीएम द्वारा संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मेले की साफ सफाई व्यवस्था, प्रकाश की व्यवस्था, फॉगिंग एंटीलार्वा छिड़काव, पार्किंग व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, खाद्य पदार्थ चेकिंग, सुरक्षा व्यवस्था, अलाव व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था समय पूर्व किया जाना सुनिश्चित किया जाए। साउंड निर्धारित मानक के अनुसार ही बजाया जाए।

मानक के अनुसार सभी सुविधाए पूर्ण कराया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी आलापुर, क्षेत्राधिकारी आलापुर, पत्रकार बंधु,जनपद स्तरीय अधिकारी, मठ के अध्यक्ष ,ग्राम प्रधान तथा ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!