Ayodhya

गृह मंत्री अमित शाह के बयान से आक्रोशित सपाइयों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

 

अम्बेडकरनगर। लोकसभा चर्चा के दौरान सदन में देश के गृहमंत्री अमित शाह पर बाबा साहब अंबेडकर के अपमान का आरोप लगा कर विपक्षी दलों ने तहसील पहुंच जमकर हंगामा किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के जलालपुर विधानसभा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में दर्जनों सपाइयों ने जलालपुर तहसील पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम उप जिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। संबोधित ज्ञापन में विधानसभा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का नाम सम्मान से नहीं लिया जाना देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण तथा बाबा साहब का अपमान है। देश के गृह मंत्री को बाबा साहब अंबेडकर के बारे में दिए गए वक्तव्य को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगते हुए अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ बृजेश धुरिया विधानसभा उपाध्यक्ष श्याम सुंदर उर्फ पप्पू वर्मा योगेन्द्र यादव उर्फ निक्कू विधानसभा कोषाध्यक्ष सुशील कुमार यादव विधानसभा उपाध्यक्ष विक्की यादव अवधेश कनौजिया समेत दर्जन ऑन कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार मिश्र ने अपने पदाधिकारियों के साथ तहसील परिसर पहुंचे और भाजपा नेताओं पर आरोप लगाकर प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!