गांजे के साथ पकड़े आरोपी को आबकारी एक्ट में पुलिस ने भेजा जेल

अंबेडकरनगर।कोतवाली पुलिस ने आबकारी निरीक्षक और मजिस्ट्रेट के साथ गस्त के दौरान और मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध गांजा बरामद किया है।सिपाही आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। अकबरपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक नागेन्द्र प्रताप सिंह सिपाही रुखसार अहमद रवि कुमार, नागेन्द्र यादव के साथ क्षेत्र भ्रमण पर थे। कुर्की बाजार भाऊ कुंवा मार्ग पर वांछित अभियुक्त अपराध रोकथाम के लिए मौजूद थे तभी मुखबिर खास ने सूचना दिया कि एक व्यक्ति रुकुनुद्दीनपुर की तरह पर कुर्की बाजार आ रहा है जिसके पास अवैध गांजा है। अवैध गांजा की सूचना पर उच्चाधिकारियों को टेलीफोन से अवगत कराते हुए इसकी सूचना आबकारी विभाग के निरीक्षक और तहसीलदार मजिस्ट्रेट को दी गई।हम सभी छुपते छिपाते एक जगह पर मौजूद रहकर आरोपी का इंतजार करने लगे। इधर से एक व्यक्ति दिखाई दिया जिसके हाथ में प्लास्टिक की थैली थी।जब वह नजदीक आए तो पुलिस देखकर भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान सम्मनपुर थाना के बरसावा हासिमपुर निवासी देवांश वर्मा पुत्र देवेन्द्र वर्मा के रूप में की गई। हाथ में लिए पॉलीथिन की थैली खोलकर देखा गया तो उसमें गांजा था। आरोपी ने बताया कि वह खुद गांजा का सेवन करता है और इसकी बिक्री करता है।जब इसका वजन किया गया तो 500ग्राम निकला। उपनिरीक्षक की तहरीर पर आरोपों युवक के विरुद्ध एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।सीओ सिटी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर उसे जेल में दिया गया।