Ayodhya
गस्त के दौरान रोकने पर फरार हो रहे चालक को कार के साथ पुलिस ने दबोचा
जलालपुर,अम्बेडकरनगर। मालीपुर पुलिस टीम द्वारा 25 सितम्बर को रात्रि गश्त के दौरान हुसैनपुर पुलिया के समीप कार नंबर यूपी-44एम-5046 की जांच के लिए रुकवाने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने पर चालक कार रोकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा घेर कर पर पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम बबलू पुत्र धनई प्रजापति निवासी ग्राम टैनी हसनपुर थाना अखण्डनगर जिला सुल्तानपुर उम्र करीब 30 वर्ष बताया। वाहन चालक से कार के वैध कागजात माँगा गया तो फर्जी एवं कूटरचित कागाजात उपलब्ध कराये गये। उक्त वाहन को पुलिस ने कब्जे में लेकर गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर 317,318,336,338,340 बीएनएस पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया गया। टीम में उनि. रामबली सिंह यादव,का. ओमप्रकाश वर्मा ,का. संदीप भारद्वाज शामिल रहे।