Ayodhya
गणतन्त्र दिवस पर प्रतियोगिता में खिलाड़ी पुरस्कृत होंगे
अम्बेडकरनगर। प्रातः 9 बजे से पुरूष एवं महिला वर्ग में साईकिल रेस का आयोजन किया जा रहा है। उक्त साईकिल रेस का आयोजन राजकीय हवाई पट्टी परिसर में किया जायेगा जिसमें इच्छुक पुरूष एवं महिला वर्ग के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। सभी खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा संख्या में राजकीय हवाई पट्टी पर उपस्थित होकर प्रातः 9 बजे तक अपना पंजीकरण कराना सुनिश्चित करेंगे। प्रतियोगिता में पंजीकरण निःशुल्क है। यह प्रतियोगिता जिला स्तर की है, इसमें किसी भी प्रकार का यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा। प्रतियोगिता में प्रथम छः स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।