Ayodhya

खेत में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दो गुटों में मारपीट का अभियोग पंजीकृत

 

अंबेडकरनगर। खेत में ट्रैक्टर ट्राली पलटने से दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडा लात घुसो से हुई मारपीट में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पशुओं की अलग-अलग तहरीर पर आधा दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घटना अलीगंज थाना के सदरपुर गांव में घटित हुई। अलीगंज थाना के सदरपुर गांव निवासी गुड्डू वर्मा पुत्र महावीर वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 16 अप्रैल की रात 10ः30 बजे हमारे खेत में कुछ लोग ट्रैक्टर ट्राली घुसा कर नुकसान कर दिया। जब मैं मौके पर जाकर देखा कहा कि भाई देख कर चलना चाहिए।तभी हौशिला वर्मा के भाई और तीन भतीजे मुझे भद्दी भद्दी गाली गलौज देने लगे। जब मैं मना किया तो उक्त चारों लोग लात घुसो से मारने लगे। मेरा भांजा अभिषेक बचाने के लिए आया उसकी भी पिटाई कर दी गई। अपनी जान बचाने के लिए हम लोग घर के अंदर भागे उक्त चारों लोग घर में घुसकर मारने पीटने लगे। मारने पीटने से हम लोगों को कई स्थानों पर चोटे आई। हल्ला गुहार करने पर गांव के काफी लोग आ गए। बीच बचाव किया। कुछ देर बाद हौसला प्रसाद वर्मा के साथ दो और चार पहिया वाहन से लगभग 10 से 12 अज्ञात लोग आए और उक्त लोगों ने भद्दी भद्दी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी। दूसरी तरफ अलीगंज थाना के फरीदपुर कुतुब निवासी रवि वर्मा पुत्र राकेश वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उक्त तारीख को हमारा ड्राइवर संकेत कुमार ट्रैक्टर ट्राली लेकर अकबरपुर से आ रहा था। जब वह सदरपुर बाजार पहुंचा तो कुत्ते को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर ट्राली गुड्डू वर्मा के खेत में पलट गई। ड्राइवर के फोन पर मैं वहां पहुंचा तो वहां मौजूद गुड्डू वर्मा और उसका भाई राम मगन तथा लाल जीत वर्मा भद्दी भद्दी गाली गलौज देने लगा। मैंने उनसे कहा कि जो तुम्हारे खेत का नुकसान हुआ है मैं देने के लिए तैयार हूं। इसके बाद उक्त तीनों लोग भद्दी-भद्दी गाली-गलौज देते हुए मुझे मारने पीटने लगे। मैंने इसकी सूचना ललित वर्मा सूर्य लाल व इंद्रजीत को दी। वह लोग बीच बचाव को आए इस दौरान उक्त तीनों लोग जान से मारने की धमकी देकर चले गए। मारपीट में हम लोगों को गंभीर चोटे आई है तथा सूर्य लाल के गले की सोने की चेन गायब हो गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की अलग-अलग तहरीर पर सात ज्ञात और 10 से 15 अज्ञात के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!