खेत की रखवाली करने जा रहे किसान को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत
खेत की रखवाली करने जा रहे किसान को बाइक सवार ने मारी टक्कर, मौत
खेत की रखवाली करने जा रहे व्यक्ति को बाइक सवार चालक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान घायल व्यक्ति की हुई मृत्यु, मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने किया गाड़ी चालक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत है ।
पीडित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की राजमन पुत्र स्व0 रामअवध निवासी ग्राम कटोखर व थाना हंसवर का स्थाई निवासी प्रार्थी के पिता रामअवध बीते दिनों शाम को खेत की रखवाली व देख-रेख करने जा रहे थे। कि पेट्रोल पम्प कटोखर निकट पूरब की तरफ से एक लड़का बहुत तेज गति से आकर मेरे पिता को जोरदार टक्कर मार दी ।और मोटर साइकिल लेकर गिर गया। जिसका मोटरसाइकिल नं. यूपी-45 आर.0795 है गाडी व घायल पिता को हम लोग घर ले आए पकडे जाने पर मोटर साइकिल चालक ने अपना मो० सोहेब पुत्र नूरुल हुदा निवासी ग्राम हथिना बताया मौके पर भीड इकट्ठा हो गई।जिसका फायदा उठाकर कही भाग गया। मृतक के पुत्र के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है ।