Ayodhya

खबर का असर……..बंजर खाते की जमीन के बैनाम प्रकरण में क्रेता और विक्रेता के विरूद्ध केस

अंबेडकरनगर। बंजर खाते में दर्ज जमीन की बिक्री किए जाने के मामले में लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने क्रेता और विक्रेता के विरुद्ध राजस्व संहिता की धारा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। हिंदमोर्चा ने इस प्रकरण को प्रकाशित किया था। विदित हो कि जलालपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत ताहापुर में गाटा संख्या 411/0.113 ग्राम समाज बंजर के खाते में दर्ज है। इसी सरकारी जमीन को गांव निवासिनी सिंगारी देवी पत्नी शंकर द्वारा अपनी आबादी की भूमि बताकर प्रेमा देवी पत्नी पति राम को 5 लाख 50 हजार रुपए में बेंच दिया था और इससे संबंधित इकरार नामा कर लिया था। इकरार नामा लिखने के बाद इस पर अवैध कब्जा का सिलसिला शुरू हो गया था। उक्त मामले की शिकायत गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार ने उप जिलाधिकारी से की थी। उप जिलाधिकारी सदानंद सरोज ने मामला को गंभीरता से लेते हुए राजस्व टीम को भेज कर जांच कराई तत्पश्चात लेखपाल की तहरीर पर मालीपुर पुलिस में क्रेता और विक्रेता के विरुद्ध लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!