Ayodhya

खड़ंजा उखाड़ने के आरोपी पर सचिव ने दर्ज कराया मुकदमा

 

दोस्तपुर,सुल्तानपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के हड़ई गांव में सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण का मामला सामने आया है ग्राम पंचायत सचिव सुषमा देवी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है आरोपी नरेंद्र पाल ने लालजी पाल के घर से पक्की सड़क तक जाने वाले रास्ते को क्षतिग्रस्त कर दिया है इस मामले की पहली शिकायत राजितराम पाल ने 20 जनवरी 2025 को की थी शिकायत संख्या 189 पर खंड विकास अधिकारी ने 21 मार्च को पत्रांक- 325 के जरिए कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सचिव ने 16 अप्रैल को पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि आरोपी के कार्य से आम रास्ते में अवरोध पैदा हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी सुलतानपुर को भी सूचित किया गया है। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव की प्रथम सूचना रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!