कोटेदार की घटतौली से कांदीपुर के उपभोक्ताओं में आक्रोश

अंबेडकरनगर। सावधान कोटेदार से कम राशन मिलने की शिकायत कर पूरा राशन की मांग करोगे तो पिटाई भी होगी और थाना में सुनवाई भी नहीं होगी। ऐसा ही एक मामला जलालपुर तहसील के कांदीपुर गांव का है जहां के निवासी युवक ने कम राशन वितरण का विरोध किया जिसके वजह से उसकी पिटाई की गई। अब उपभोक्ता की चोट देखकर अन्य उपभोक्ताओ में नाराजगी व्याप्त है। गौरतलब हो कि सार्वजनिक वितरण का लाइसेंस सोना देवी के नाम है। इनके पति राशन वितरित करते है। विदित होगी यहां के कोटेदार पहले उपभोक्ताओं की बायोमेट्रिक बगल में बाट आदि रखकर कर लेते है और जब राशन देने की बारी आती है तो प्रति यूनिट 1 किलो की कटौती कर लेते हैं। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर स्थानीय अधिकारियों से की गई किंतु कोटेदार के रसूख के आगे सभी नतमस्तक हो जाते हैं। गांव निवासी अमरजीत यादव उर्फ रिंकू दुकान पर राशन लेने गया था। उसे प्रति यूनिट एक किलो राशन काटकर दिया जा रहा था। उसने इसका विरोध किया तो उसकी लाठी डंडा से पिटाई कर दिया गया। पीड़ित ने डायल 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी और मुख्यमंत्री पोर्टल पर घटतौली की शिकायत दर्ज कराई है।