Ayodhya
कैथा प्रधान ने घर-घर लोगों को बांटे मतदान निमंत्रण पत्र

- कैथा प्रधान ने घर-घर लोगों को बांटे मतदान निमंत्रण पत्र
जलालपुर,अम्बेडकरनगर। आगामी 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में बहुतायत संख्या में मतदान करने हेतु जलालपुर तहसील के गांव कैथा में ग्राम प्रधान दिनेश चौधरी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली के दौरान ग्राम प्रधान द्वारा भारी संख्या में मतदाताओ से मतदान की अपील करते हुए घर-घर मतदान आमंत्रण पत्र दिया गया और कहा कि सबसे पहले मतदान फिर जलपान करें। कोई भी मतदाता किसी भी हाल में मतदान का प्रयोग करने से वंचित न रहे। सभी लोग अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान ग्राम सचिव अजय मौर्या,पंचायत सहायक अर्पित तिवारी,सोनू मिश्रा,शरद मिश्रा,बलवंत वर्मा,अमन वर्मा,रवि कन्नौजिया, अजीत प्रजापति,मोनू गौतम समेत तमाम लोग मौजूद रहे।