केन्द्रीय आठवें वेतन आयोग की मंजूरी पर रेल कर्मचारियों ने पीएम व मंत्री को दी बधाई,कथित यूनियनों में नेतागिरी चमकाने की लगी होड़
लखनऊ। केंद्र सरकार की कैबिनेट में प्रधानमंत्री ने जैसे ही कैबिनेट में आठवें वेतन आयोग गठित करने के लिए मंजूरी दी तत्काल पूरे रेलवे में कर्मचारियों द्वारा प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया जगह-जगह हर दूकानों एवं चौराहों पर भाजपा की जय-जय कार होने लगी तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ मंडल में लाखों पेंशनरों ने आभार जताया। प्राप्त विवरण के अनुसार गत बीते दिवस प्रधानमंत्री ने पूरे देश के कर्मचारियों के लिए आठवें वेतन आयोग गठित करने की मंजूरी दी सबसे मजे की बात तो ये रही कि अभी तक रेलवे यूनियनों के तथाकथित दगे कारतूस नेताओं तक भी हवा नहीं लग सकी जबकि एक नेताजी जो सीबीआई के जांच के घेरे में आ चुके हैं महीनों पहले सोशल मीडिया पर हड़ताल करने की धमकी दे रहे थे लेकिन अब कहते घूम रहे हैं कि यह पे कमीशन हमने दबाव बनाकर मंजूरी दिलवायी है। इस संबंध में लखनऊ मंडल के परिचालन विभाग से लेकर कामर्शियल एवं इंजीनियरिंग विभाग के दर्जनों कर्मचारियों ने बताया कि यह आठवां वेतन आयोग माननीय प्रधानमंत्री जी को दुबारा सत्ता में लाने का सौगात मिला है रही बात यूनियन नेताओं की तो एक नेताजी विधानसभा चुनाव में योगी जी को हराने के लिए आम पार्टी का चुनाव प्रचार करने के लिए अमेठी तक जा चुके हैं और अब चंदा वसूली के लिए तरह तरह से इनके गुर्गे हथकंडा अपना रहे हैं। दूसरी तरफ अब एक और चर्चा जोरों पर चल रही है कि सरकार जल्द ही रेलवे के रिटायर्ड कर्मचारियों का मेडिकल एलाउंस भी बढाने पर विचार कर रही है जिसको लेकर हजारों रिटायर रेलवे कर्मचारी प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री की राह बटोह रहे हैं। कर्मचारी यूनियन के दर्जनों कर्मचारियों ने इन रिटायर रेल के नेता जो एनजीओ चला रहे हैं और प्रापर्टी बना रखा इनकी संपत्ति की जांच भी सरकार कराये क्यों कि इन यूनियन में केवल इनके दामाद से लेकर भाई और रिश्तेदारों की फौज ही पदाधिकारी बने बैठे हैं क्यों।