Ayodhya
किशोरी के गुमशुदगी की रिर्पोट दर्ज ,पुलिस की जांच शुरू
अम्बेडकरनगर। जलालपुर पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर नाबालिक पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। कोतवाली के एक गांव के रहने वाले पिता प्रदीप कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिक पुत्री रीना चौहान उम्र 13 वर्ष बीते 14 जनवरी से गायब है। उसकी हर संभव स्थान पर खोजबीन की गई किन्तु कुछ पता नहीं चला। नाबालिक पुत्री की लंबाई लगभग साढ़े चार फीट रंग सावला नीला सूट सलवार पहनी है। जो दुबली पतली है। पुलिस ने गुमशुदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर किया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।