Ayodhya

किछौछा में कर्मचारी और प्रशासन आमने-सामने, कार्य बहिष्कार से जगह-जगह कूडों का ढेर

 

टांडा ,अंबेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में प्रशासन व कर्मचारियों के बीच तनातनी यहां के लोगों को भुगतनी पड़ रही है। पांच दिन बीत चुके है। लेकिन तनातनी को लेकर न तो प्रशासन कदम बढ़ा रहा है और न ही कर्मचारी अपने कार्य बहिष्कार से पीछे हटने को तैयार है। आपसी तनातनी के बीच स्थानीय लोगो के लिए बिजली,पानी और स्वच्छता की समस्याएं खड़ी हो गयी है। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण मुक्त करने के लिए बीते 27 जनवरी को नगर पंचायत कर्मी पहुंचे थे कि वहां विरोध व विवाद के बाद नगर पंचायतकर्मी वापस लौट गये थे। कर्मियों ने पुलिस विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बोर्ड की बैठक में विरोध करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे। मुकदमा दर्ज न होने की दशा में उसी दिन से नगर पंचायत कार्यालय से लेकर सफाई कर्मचारी तक अनुपस्थित रहे। तभी से पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है। बहरहाल अशरफपुर किछौछा इन दिनो पूरे जिले चर्चा का केंद्र बना हुआ है तू डाल-डाल मैं पांत-पांत का खेल यहा चल रहा है जब तक उच्चाधिकारी मामले को सही तरीके से संज्ञान में लेकर कार्यवाही नहीं करेगें तब तक यह मामला हल नहीं हो सकेगा।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!