Ayodhya

कार की जोरदार टक्कर से घायल मजदूर की मौत, मुकदमा पंजीकृत

 

टांडा,अम्बेडकरनगर। घर से काम करने जा रहे मजदूर को चार पहिया वाहन ने मारी टक्कर, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई, मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने गाड़ी चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। प्राप्त विवरण के अनुसार प्रार्थिनी रीता देवी पत्नी विरेन्द्र कुमार निवासिनी मोहल्ला छज्जापुर दक्षिण थाना कोतवाली टाण्डा की निवासिनी है बीते दिनों समय लगभग दोपहर 2.30 बजे प्रार्थिनी की पति विरेन्द्र कुमार पुत्र स्व राम प्रसाद विश्वकर्मा निवासी उपरोक्त उम्र करीब 50 वर्ष अपने घर से पैदल काम करने जा रहे थे तभी रास्ते में आदर्श चौहराहा के पास गलत दिशा से आती हुई छोटा हाथी जिसका ड्राइवर गाड़ी को लापरवाही पूर्ण तरीके से तेज गति चलाता हुआ आया और अपनी साइड से जा रहें थे। प्रार्थिनी की पति विरेन्द्र कुमार को जोरदार टक्कर मारकर गाड़ी कुछ दुर घासते ले गया जिससे उनको गम्भीर चोट आयी स्थानीय लोग प्रार्थिनी के पति को सीएचसी टाण्डा ले गये वहाँ से डा. द्वारा उनहे जिला हास्पिटल रेफर कर दिया गया जिला हास्पिटल में दिखाने के बाद उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला हास्पिटल के डा. द्वारा उनहे पीजीआई सदर पर रेफर कर दिया गया और वहां डा. द्वारा उनहे मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!