Ayodhya

कांवड़ यात्रा के दौरान भी नहीं मरम्मत हो सकी झारखण्ड धाम को जाने वाली सड़क

  • इस जर्जर सड़क को लेकर श्रद्धालुओं व राहगीरों में आक्रोश व्याप्त

अम्बेडकरनगर। विकास खण्ड जलालपुर क्षेत्र के रेलवे क्रासिंग मालीपुर से होकर धार्मिक स्थल बाबा झारखण्ड धाम को जाने वाली सड़क जगह-जगह टूटकर जर्जर हो गयी है जिससे श्रद्धालुओं व राहगीरों को आवागमन में भारी दुश्वारी का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि कांवड़ यात्रा के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा सभी जिलाधिकारियों व कार्यदाई संस्थाओं को आदेश निर्गत किया गया था कि उनके क्षेत्र में जो भी धार्मिक स्थल आते हैं,वहां तक जाने के लिए जो भी सड़कें है उनकी मरम्मत कराकर गड्ढा मुक्त कराया जाए। इसके बावजूद भी उक्त धार्मिक स्थल को जाने वाली सड़क की मरम्मत नहीं हो सकी। जब कि यह सड़क जगह-जगह टूटकर गड्ढों में बदल गयी है। धार्मिक स्थल के विकास के लिए लगभग 80 लाख रूपये खर्च किया जा रहा है। इसके निरीक्षण व कार्य की प्रगति में अधिकारियों का आवागमन भी लगा रहता है। फिर भी किसी को यह गड्ढों में तब्दील सड़क नहीं दिखायी पड़ रही है। कांवड़ यात्रा के दौरान झारखण्ड धाम में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। इस मौके पर लोग इन्हीं टूटी सड़कों पर गुजरने के लिए मजबूर रहें। महीनों का वक्त बीतने जा रहा है अभी तक इस सड़क की मरम्मत की दिशा में कोई प्रगति नहीं हो सकी है। सप्ताह के शनिवार व सोमवार को झारखण्ड धाम में दर्शन करने जो भी श्रद्धालु व आये दिन राहगीर जा रहे हैं उन्हे इस सड़क पर गुजरने में भारी दुश्वारी का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है। दर्जनों लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि यह धार्मिक स्थल की सड़क के लिए किसी को फिक्र नहीं है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!