कथित बाबा को मालीपुर पुलिस ने फिर गांज के साथ पकड़ा

-
कथित बाबा को मालीपुर पुलिस ने फिर गांज के साथ पकड़ा
जलालपुर,अंबेडकरनगर। प्रशासन के लिए चुनौती बने बाबा को मालीपुर पुलिस ने पुनः एक बार प्रतिबंधित गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रसूलपुर बाकरगंज निवासी बाबा वीरेंद्र दास त्यागी बीते कई बरसों से गांव स्थित भूदान कमेटी, खेल मैदान समेत अन्य सरकारी जमीनों आदि पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए कई बार तहसील से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायती प्रार्थना पत्र दे चुके थे। इसी प्रकरण को लेकर जनपद मुख्यालय पर आमरण अनशन भी कर चुके हैं। उन्हें पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गानेपुर पतौहा मोड़ के पास से 1 किलो 400 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने उप निरीक्षक हवलदार सिंह यादव की तहरीर पर एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि बाबा बिरेंद्र दास को पिछले बार भी गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। इस बार प्रतिबंधित गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।