ऑल इंडिया एम्स की परीक्षा में 786 रैंक पाकर परवेज अहमद ने जिले का नाम रोशन किया
अंबेडकरनगर। कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं होता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो, प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है। अगर व्यक्ति मेहनत एवं लगन से कार्य करे तो उसे सफलता अवश्य मिलती है। ऐसा कोई भी कार्य नहीं है जो परिश्रम से सफल न हो सकें। जो व्यक्ति दृढ़ प्रतिज्ञ होते हैं उनके लिए विश्व का कोई भी कार्य कठिन नहीं होता है। अगर इंसान में जुनून, हौसला, कर्तव्य परायणता और लगन हो तो वह आसमान की बुलंदियों को भी छू सकता है, ऐसा ही कर दिखाया है, जलालपुर के एक मेधावी छात्र ने जिसने अपनी मेहनत,लगन और निष्ठा से जिले का नाम रोशन किया है। जलालपुर स्थित नगपुर,मतलूबपुर के एक प्रतिभाशाली छात्र परवेज अहमद पुत्र अनीस अहमद ने अपनी पहली ही कोशिश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की 2016 की नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर यूपीयूएमएस मेडिकल कॉलेज सेफई से एमबीबीएस किया और 2024 में अपने दूसरे प्रयास में जिले का नाम रोशन किया एम्स परीक्षा में ऑल इंडिया 786 रैंक प्राप्त कर दिल्ली एम्स में दाखिला मिला। परवेज अहमद के रिश्तेदारों और दोस्तों को जब परवेज अहमद की सफलता की खुशखबरी मिली तो उनका दिल खुशी से झूम गया। पिता अनीस अहमद ने कहा कि यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि परवेज अहमद ने अपनी परीक्षा और प्रतियोगिता में बड़ी सफलता हासिल की है। उच्च अंकों के साथ स्थान बनाया है। जलालपुर वासियों ने भी सफलता पर बधाई दी और कहा कि मैं आपको इस सफलता पर तहे दिल से बधाई देता हूं। यह सब आपकी मेहनत, लगन और माता-पिता की दुआओं का नतीजा है। मुझे यकीन था कि आपकी मेहनत रंग लाएगी, लेकिन आपने अपेक्षाओं से बढ़कर काम किया है। मुंह की कामयाबी के लिए कड़ी मेहनत एक शर्त है और आपने इसे सच साबित कर दिया है। आपकी सफलता न सिर्फ आपके लिए बल्कि हम सभी जलालपुर वासियों के लिए गर्व की बात है। परिवार वालों में खुशी का माहौल है। परवेज अहमद ने बताया कि मेरी सफलता के पीछे मेरे माता-पिता का बहुत बड़ा हाथ है, उन्हीं की बदौलत मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं।