Ayodhya

एसटीएफ और पुलिस की छापेमारी में 25 हजार का इनामियां अपराधी गिरफ्तार

  • एसटीएफ और पुलिस की छापेमारी में 25 हजार का इनामियां अपराधी गिरफ्तार

जलालपुर।अंबेडकरनगर।25 हजार रुपए का इनामिया गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त को मालीपुर और एसटीएफ पुलिस टीम के संयुक्त अभियान में अंतर जनपदीय चोरी छिनैति आदि के आरोपी बदमाश को गैर जनपद में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है।अभियुक्त को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

बीते मंगलवार को एसटीएफ लखनऊ और स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष प्रियंका पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम गैंगस्टर के आरोपी 25 हजार रुपए का इनामिया और फरार चल रहे जौनपुर जनपद के थाना रामपुर के धनुहा गांव निवासी विनोद कुमार की खोज में लगी थी।

सूचना मिली कि अंतर जनपदीय शातिर इनामिया अपराधी भदोई जनपद के थाना ज्ञानपुर के संसारपुर गांव में छिपा है और किसी बड़ी वारदात के चक्कर में है। एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने भदोई जनपद में छापेमारी कर इनामिया बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।

इनामिया बदमाश के विरुद्ध आजमगढ़ जनपद के पवई,जौनपुर जनपद के खेता सराय और अंबेडकरनगर जनपद के मालीपुर थाना में चोरी, छिनैती,बरामदगी आदि की धारा में कई मुकदमे दर्ज हैं। विनोद कुमार एक सुनियोजित अपराधिक गैंग चलाता है।

पुलिस टीम में मनी कुमार, हिमांशू सोलियान, योगेन्द्र प्रताप यादव के साथ एसटीएफ लखनऊ के सिपाही मौजूद रहे।सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि इनामिया बदमाश को संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है और उसे जेल भेज दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!