एमकेडी हास्पिटल से डस्टबिन में मिले नवजात शिशु के शव प्रकरण की जांच करेगी टीमः सीएमओ
अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय के टाण्डा रोड स्थित एमकेडी हास्पिटल के सामने रखे डस्टबिन में मिले नवजात शिशु के शव प्रकरण में सीएमओ ने गंभीरता से लेते हुए टीम गठित करते हुए जांच का आदेश निर्गत किया है। इसे लेकर जनमानस में चर्चा है कि यदि निष्पक्ष जांच हुई तो इस बार उक्त प्राइवेट हास्पिटल के विरूद्ध कार्यवाही निश्चय ही हो जायेगी।
ज्ञात हो कि उक्त प्राइवेट हास्पिटल स्थापना से लेकर अब तक काले कारनामें को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। कभी वहां मरीजों व तीमारदारों के साथ अभद्रता तो कभी फीस के नाम पर मोटी रकम की वसूली अथवा गर्भपात से जुडे़ मामले आ चुके हैं। ऐसे ही मामले में पिछले दिनों फिर एक बार उस समय चर्चा में आ गया जब नगर पालिका परिषद अकबरपुर की कूड़ा ढोने वाला वाहन हास्पिटल के पास पहुंचा और डस्टबिन से कर्मचारियों द्वारा कूड़ा उठाया जाने लगा तो उसमें कपड़े में लपेटा हुआ एक नवताज शिशु का शव दिखायी पड़ा। कर्मचारियों व स्थानीय लोगों में शव को देखते ही हड़कम्प मच गया। मामला हास्पिटल संचालक तक गया जिसके द्वारा मीडिया कर्मियों के सवालों पर तरह-तरह के बचाव का जवाब दिया गया। इसे लेकर लोगों में एक तरफ जहां चर्चा का विषय बना है वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी राजकुमार ने गंभीरता से लिया है। उन्होने पूछने पर बताया कि पूरी घटना संज्ञान में है इसकी जांच के लिए टीम गठित की गयी है जैसे ही टीम के द्वारा रिर्पोट सामने आयेगी उसके अनुरूप यदि अस्पताल संचालक दोषी पाया जाता है तो कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। वहीं आमजन का कहना है कि अब तक दर्जनों ऐसी घटनाएं उस हास्पिटल के जरिये आ चुकी हैं किन्तु हास्पिटल संचालक की गहरी पैठ के चलते सभी में उसे क्लीन चिट मिल चुकी है।