एडेड विद्यालय सुरहुरपुर में नौकरी के नाम पर वसूले 9 लाख, तीन के विरूद्ध धोखाधड़ी का केस

-
अभ्यर्थी को दिया गया नियुक्ति पत्र पूरी तरह से है फर्जी-प्रधानाचार्य
जलालपुर,अंबेडकरनगर। नौकरी के नाम पर रूपया वसूलना और उसके बदले फर्जी नियुक्त पत्र देकर लाखो रुपए हजम कर जाना आम बात हो गई है। जालसाजी व धोखाधड़ी करते हुए स्कूल में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजों ने 9 लाख रुपये हड़प कर लिए और फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया। शिकायत पर मालीपुर पुलिस ने एसपी के आदेश पर 3 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण मालीपुर थाना अंतर्गत जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरहुरपुर से जुड़ा है। पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के थाना अखंडनगर के ग्राम भेड़ी घाट निवासी कमलेश ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया है कि विपक्षी अनूपम कुमार पांडेय निवासी सुरहूरपुर थाना मालीपुर नीरज व दिनेश सिंह निवासीगण ग्राम धर्मापुर थाना अखंडनगर ने उस से कहा कि वह जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरहुरपुर की प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी हैं। विद्यालय में चपरासी का एक पद रिक्त है। उस पर नियुक्ति करा दूंगा।
जिस के लिए अप्रूवल लेने के लिए पांच लाख रुपया अधिकारियों को देना पड़ेगा और अप्रूवल के बाद नियुक्ति पत्र लेते समय चार लाख रूपया देना होगा। पीड़ित ने बताया कि उसे विश्वास में लेकर उस से 9 लाख रुपये विपक्षियों ने धोखे व जालसाजी से ले लिया। इतना ही नहीं विपक्षियों ने कूटरचित ढंग से जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का लेटर पैड तैयार कर उस पर नियुक्ति पत्र भी जारी कर दिया। जिस पर हस्ताक्षर मुहर भी थी जो बैक डेट 26 नवम्बर 2018 को जारी किया गया था। पीड़ित ने बताया कि जब उक्त नियुक्ति पत्र लेकर वह विद्यालय पहुंचा तो प्रधानाचार्य ने बताया कि यह नियुक्ति पत्र फर्जी है। हमारे यहां कोई पद रिक्त नहीं है। आरोप है कि इस संबंध में पीड़ित ने मालीपुर में शिकायत किया परंतु कोई कार्यवाही नहीं होने से उसने मजबूर होकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मालीपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सीओ देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।