Ayodhya
उधारी रूपये मांगने पर दबंगों ने की युवक की धुनाई
टांडा,अंबेडकरनगर। पैसा न देने पर दबंगो ने एक युवक की पिटाई कर दी पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मो. साजिद पुत्र मे. साबिर मोहल्ला मुसहा ने थाना अलीगंज मे तहरीर देकर बताया कि बीते दिनो पड़ोस के रहने वाले विपक्षी इत्तेखार अहमद पुत्र बिल्ला मुकर्रम व शकील पुत्र अजीजू निवासीगण मुसहां मेरे पास आये और मुझसे उधार का 500 रुपया मांगने लगा जब मैने देने से मना किया तो विपक्षीगण मुझे गाली देते हुए सड़क पर गिरा कर लात घूंसो मुक्के और चाकू से मारने लगे जब मैने हल्ला गुहार मचाया तो वो मुझे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।